(सरे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
फ़िसल-फ़िसल कर गिर रहा, जिनमें ‘अखिल समाज’ |
कितनी गहरी ‘खाइयाँ’ हैं ‘नफ़रत’ की आज !!
‘फ़िसलन’ भरे ‘विकास’ में, ‘उजली कीचड़’ देख |
हुए ‘विचारक’ ‘अनमने’, देखो आज अनेक !!
ऊपर ऊपर मिट गये, लगते सारे ‘भेद’ |
भीतर भीतर बो रहे, मन को चुभते ‘खेद’ ||
‘प्रेम-परिन्दे’ तक रहे, कुछ ‘खूनी परवाज़’ |
कितनी गहरी ‘खाइयाँ’, हैं ‘नफ़रत’ की आज !!१!!
लोभ ‘कुर्सियों का’ तथा, डिगा हुआ ‘ईमान’ |
इन दोनों के ‘मेल’ से, दुखी सभी ‘इंसान’ ||
‘रिश्तों-नातों’ से अधिक, है ‘दौलत का मोह’ |
‘खूनी’ जैसा हों गया, है ‘आपस का द्रोह’ ||
‘हविश’ कर रही इस तरह, है ‘हृदयों’ पर ‘राज’ |
कितनी गहरी ‘खाइयाँ’, हैं ‘नफ़रत’ की आज !!२!!
‘मन-मंदिर’ में ‘प्रेम की, प्रतिमाओं’ को तोड़ |
‘शैतानों’ में मची है, अजब ‘कुफ़्र’ की ‘होड़’ ||
‘सुख-सुविधायें’ ढूँढ़ते, ‘खुदा के आशिक’ रोज़ |
भूल गये हैं ‘प्रेम के, अमृत’ की ये ‘खोज’ ||
‘इश्क हकीक़ी’ छोड़ कर, तकें ‘सियासी ताज़’ |
कितनी गहरी ‘खाइयाँ’ हैं ‘नफ़रत’ की आज !!३!!
सुंदर प्रस्तुतिकरण व लेखन , आ. देवदत्त सर धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
~ I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ ~ ( ब्लॉग पोस्ट्स चर्चाकार )
बहुत सुंदर ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (30-08-2014) को "गणपति वन्दन" (चर्चा मंच 1721) पर भी होगी।
--
श्रीगणेश चतुर्थी की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं