Blogger द्वारा संचालित.

Followers

सोमवार, 25 नवंबर 2013

झरीं नीम की पत्तियाँ (दोहा-गीतों पर एक काव्य) (ढ)धरती का भार | (१) आबादी’ का अंजाम

(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार) 

===============


================= 
रहने को मिलता नहीं, ढूँढे कहीं मुकाम |
‘आबादी’ का देखिये, बहुत बुरा अंजाम ||

===========================
इससे महँगाई बढ़ी, गरम हुये ‘बाज़ार’ |
‘अर्थ-तन्त्र’ के सिन्धु में, आया मानो ज्वार ||
बढ़ी ‘भुखमरी’ बेतरह, पनपे अनेक रोग |
महँगी हुईं दवाइयाँ, व्याकुल कितने लोग !!
घर में पड़े मरीज़ हैं, नहीं जेब में दाम |
‘आबादी’ का देखिये, बहुत बुरा अंजाम !!१!!


‘नदियाँ संयम की’ रहीं, अपने तट को काट |
तितर-बितर सा हो रहा, है ‘जल’ बाराबाट ||
‘जन-संख्या की नदी’ में, आया विकट उफ़ान |
इस अनचाही बाढ़ से, विनशे ‘सुख-उद्यान’ ||
दुखद लबालव छलकता, यह ‘शरबत का जाम’ |
‘आबादी’ का देखिये, बहुत बुरा अंजाम !!२!!


आयु से पहले मिटे, खिलते हुये “प्रसून” |
पता नहीं क्या करेगा, ‘रति’ का बढ़ा जूनून ||
‘पंछी’ इतने बढ़ गये, छोटे सारे ‘नीड़’ |
हमें बहुत खलने लगी, है सड़कों की भीड़ ||
जहाँ तहाँ लगने लगे, हैं हर पथ जाम |
‘आबादी’ का देखिये, बहुत बुरा अंजाम !!३!!



===============================

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP