Blogger द्वारा संचालित.

Followers

गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

नयी करवट (दोहा-ग़ज़लों पर एक काव्य ) (छ) बदलाव (२)छँटी उदासी ‘आप’ की

 

घोर निराशा को तजे, ‘आम आदमी’ आज |
‘आशा-सज्जा’ से सजे, ‘आम आदमी’ आज ||
छोड़े ‘पूँजी-वाद’ को, ‘जाति-वाद’ को छोड़ |
ले ‘आज़ादी’ के मज़े, ‘आम आदमी’ आज ||
करने लगा ‘प्रकाश’ कुछ, बन कर ‘तम’ में ‘दीप’ |  
किसी ‘हवा’ से मत बुझे, ‘आम आदमी’ आज ||
छाया ‘सन्नाटा’ हटा, गूँज उठी ‘आवाज’ |
क्योंकि ‘बिगुल’ बन कर बजे, ‘आम आदमी’ आज ||
निखरे ‘सोने’ से खरे,हटी मलिन हर ‘पर्त’ |
‘अग्नि-प्रेरणा’ से मँजे, ‘आम आदमी’ आज ||
छँटी उदासी ‘आप’ की, मन में खिले “प्रसून” |
अच्छे लगते फिर मुझे, ‘आम आदमी’ आज ||




About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP