Blogger द्वारा संचालित.

Followers

रविवार, 23 मार्च 2014

होली के गीत (1) होली खेलेंगे (ब) मिटा के सारी ‘रार’, होली खेलेंगे |

कुछ पारिवारिक,सामजिक कारणों से निबट कर और अन्तर्जाल-सुविधा हाथ में आने पर आप सब के बीच पुन: उपस्थित हूँ !मेरी पूज्य भाभीजी के मरणासान्न अस्वास्थ्य में लम्बी पारिवारिक उथल-पुथल के बाद उनकी दुखद अंतिम विदाई हों गयी ! उनकी होली के बाद थोड़ा सामान्य हुआ जब परिवार,तो सभी सेवा-कार्य सुचारू करने का प्रयास कर रहा हूँ !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से साभार)
सभी मित्रों को होली की शुभ कामनायें !  



मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे |
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई |
आपस में सब भाई भाई ||
नफ़रत सब ने आज मिटाई |
कर रंग की बौछार, होली खेलेंगे |
तोड़ के हर दीवार, होली खेलेंगे |
प्रीति परस्पर वार होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||१||
एक साथ हिल मिल के चलेंगे |
 प्यार से रंग-गुलाल मलेंगे ||
होली सब से आज मिलेंगे-
आओ, बीच बज़ार, होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||२||
मिल कर भारत देश सुधारें |
अपनी हर खुशी इस पर वारें ||
देशद्रोहियों को हम मारें |
जो हों सीमा-पार, होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||३||


=======================================================
=========================
(मेरे ब्लॉग 'प्रसून' पर भी पधारें !)

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

झरीं नीम की पत्तियाँ (दोहा-गीतों पर एक काव्य) (२)सरस्वती-वन्दना (ख)रस-याचना |(i)वात्सल्य-श्रृंगार |

(सारे चित्र ''गूगल-खोज' से साभार) 

मित्रों ! इस काव्य-पुस्तक में प्रत्येक वन्दना-सर्ग में कुछ रचनायें परिवर्धित की हैं ताकि उस विषय में सभी पहलू सामने आ जाएँ -सारे दार्शनिक पक्ष उभर कर आयें ! आप का स्वागत है आप की शुभ कामना के पिपासा है  | आप के मन में सरस्वती मुझे मार्ग-दर्शन देगी !! 
===========
=============
मेरे सर पर लदा है, माँ ! ‘पापों का भार |

‘हाथ’ धरो माँ, ‘शीश’ पर, करो तनिक ‘उद्धार’ !!
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!’
दीं-हीन हूँ ‘बोध’ से, ‘बालक’ परम ‘अबोध’ |
‘ममता’ की ‘पय-धार’ से, कर ‘मन’ का परिशोध ||
तुम तो जगत्प्रसिद्ध हो, ‘वात्सल्य’ की ‘मूर्ति’ |
मिला न जग से, अब करो, तुम ‘दुलार’ की पूर्ति ||
सरस उठे हर ‘रूक्षता’, करो ‘तरल बौछार’  !
‘हाथ’ धरो माँ, ‘शीश’ पर, करो तनिक ‘उद्धार’ !!१!!
हरो ‘विश्रृंखल वासना’, करो नियंत्रित ‘काम’ |
‘उच्छृंखाल’ हर ‘वृत्ति’ पर, माता लगे विराम ||
‘चिंतन-मनन’ ‘सुकाम’ हो,’कामी’ रहे न वृत्ति’ |
हो ‘रहस्य’ श्रृंगार में, हो संतुलित ‘प्रवृत्ति’ ||
‘काव्य-कलेवर’ में करो, ‘सृजना’ का संचार |
‘हाथ’ धरो माँ, ‘शीश’ पर, करो तनिक ‘उद्धार’ !!२!!


हों ‘संयोग-वियोग’ ये, उभय ‘प्रेम के पक्ष’ |
पावन ‘गंगा-नीर’ से, अमल-विमल औ स्वच्छ |
‘उपालम्भ’ उद्वेग से, रहित शांत निष्पाप |
‘विप्रलम्भ’ के मान भी, भरें न मन में ‘ताप’ ||
सदा ‘प्रेम-रस-पान’ में, ‘प्रेमी’ रहें ‘उदार’ |

‘हाथ’ धरो माँ, ‘शीश’ पर, करो तनिक ‘उद्धार’ !!३!!

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

झरीं नीम की पत्तियाँ (दोहा-गीतों पर एक काव्य) (१)ईश्वर-वन्दना(च)मेरे कृपा-निधान !


!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
‘तुम’ में ‘सब’, ‘सब’ में ‘तुम्हीं, मेरे कृपा-निधान !
तुम ‘प्रभु’, तुम ‘परमात्मा’, हो तुम्हीं ‘भगवान’ ||


================================
तुम ‘अनाम’ हो किन्तु हैं, कोटि तुम्हारे ‘नाम’ |
‘रोम-रोम’ से है तुम्हें, मेरे ‘ईश’ प्रणाम ||
तुम उस की हर ‘दशा’ में, सुनते हो फ़रियाद |
‘निष्ठा-श्रद्धा-आस्था’, सेम जो करता ‘याद’ ||
‘राजा’ या ‘कंगाल’ सब, तुमको एक सामान |
तुम ‘प्रभु’, तुम ‘परमात्मा’, हो तुम्हीं ‘भगवान’ ||१||


तुम ‘निकेत’ से रहित हो, यहाँ-वहाँ, हर ‘ठाँव’ |
एक बराबर हैं तुम्हें, ‘तची धूप’ या ‘छाँव’ ||
‘पूजा-घर’ से तुम्हें क्या, ‘मन्दिर’ से क्या ‘काम’ ?
जिस ‘दिल’ में हो ‘प्रेम’ बस, वहीं तुम्हारा ‘धाम’ ||
एक बराबर हैं तुम्हें, ‘राज-भवन’-श्मशान’ |
तुम ‘प्रभु’, तुम ‘परमात्मा’, हो तुम्हीं ‘भगवान’ ||२||


तुम ‘हो’, तुम ‘नहीं’ भी, तुम ‘अरूप’-‘बहुरूप’ |
सब के प्रति ‘समभाव’ तुम, क्या ‘दरिद्र’ क्या ‘भूप’ !!
तुम्हें ‘भूख’ या ‘प्यास’ से, नहीं तनिक भी ‘काम’ |
पर आरपित हर ‘भोग’ में, ‘रमते’ मेरे ‘राम’ ||
फिर ‘रूखी’ हो या ‘सरस. ‘पकवान-मिष्ठान’ |
तुम ‘प्रभु’, तुम ‘परमात्मा’, हो तुम्हीं ‘भगवान’ ||३||



About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP