Blogger द्वारा संचालित.

Followers

रविवार, 23 मार्च 2014

होली के गीत (1) होली खेलेंगे (ब) मिटा के सारी ‘रार’, होली खेलेंगे |

कुछ पारिवारिक,सामजिक कारणों से निबट कर और अन्तर्जाल-सुविधा हाथ में आने पर आप सब के बीच पुन: उपस्थित हूँ !मेरी पूज्य भाभीजी के मरणासान्न अस्वास्थ्य में लम्बी पारिवारिक उथल-पुथल के बाद उनकी दुखद अंतिम विदाई हों गयी ! उनकी होली के बाद थोड़ा सामान्य हुआ जब परिवार,तो सभी सेवा-कार्य सुचारू करने का प्रयास कर रहा हूँ !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से साभार)
सभी मित्रों को होली की शुभ कामनायें !  



मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे |
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई |
आपस में सब भाई भाई ||
नफ़रत सब ने आज मिटाई |
कर रंग की बौछार, होली खेलेंगे |
तोड़ के हर दीवार, होली खेलेंगे |
प्रीति परस्पर वार होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||१||
एक साथ हिल मिल के चलेंगे |
 प्यार से रंग-गुलाल मलेंगे ||
होली सब से आज मिलेंगे-
आओ, बीच बज़ार, होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||२||
मिल कर भारत देश सुधारें |
अपनी हर खुशी इस पर वारें ||
देशद्रोहियों को हम मारें |
जो हों सीमा-पार, होली खेलेंगे ||
मिटा के सारी रार, होली खेलेंगे ||३||


=======================================================
=========================
(मेरे ब्लॉग 'प्रसून' पर भी पधारें !)

5 टिप्‍पणियां:

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP