(सरे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
रोग हरें, सब दुःख हरें, हे प्रभु देर-अबेर !
कृपा करें सब पर अरे, धन्वन्तरी- कुबेर !!
निर्धनता लक्ष्मी हरें, सुखी करें सम्पन्न !
सारे लोग प्रसन्न हों, मत हों कहीं विपन्न !!
वैर-भाव सब त्याग दें, अपनायें सब प्रेम !
अशुभ-अशिव हों दूर सब, होवे सब की क्षेम !!
प्रकाश उपजे प्रीति का, हो न घृणा-अन्धेर !
कृपा करें सब पर अरे, धन्वन्तरी- कुबेर !!1!!
दुःख-हारी सब के लिए, हो धनतेरस पर्व !
करें हम सभी अज से, मानवता पर गर्व !!
डसे किसी को अब नहीं, अहंकार का सर्प !
उदार हों धनवन्त सब, करें न धन पर दर्प !!
सुख पायें वे सब जिन्हें, लिया दुखों ने घेर !
कृपा करें सब पर अरे, धन्वन्तरी- कुबेर !!2!!
खूब कमायें धन सभी, निर्धन को दें दान !
भेषज-ज्ञानी वैद्य सब, देवें जीवन-दान !!
निर्धन भी नीरोग हों,पायें सब उपचार !!
रहें रोग से दूर सब, टूटें कष्ट-कुठार !!
मानवता के पटल पर, दें हम प्रेम उकेर !
कृपा करें सब पर अरे, धन्वन्तरी- कुबेर !!3!!
सुंदर !
जवाब देंहटाएंBahut sunder doha geet .... Aapko Dhanteras ki dhero badhayi ...deepawali ki hardik shubhkamnaayein :)
जवाब देंहटाएंबहुत हि सुंदर , प्रसून सर धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )