(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
बरसा कर ‘करुणा-सुमन’, करो ‘ज्ञान-बौछार’ !
मन पर छाई ‘मैल’ का, हे गुरु करो निखार !!
‘गुरु’ का वर्णन कर सके, कोई नहीं ‘सशक्त’ |
‘वेद-शास्त्र’ असमर्थ हैं, ‘गुरू-तत्त्व’ अव्यक्त ||
‘आदि गुरु’ परमात्मा, वह ‘अनादि’-‘अन्-अन्त’ |
जिसका ‘पार’ न पा सके, ज्ञानी-ऋषि-मुनि-सन्त ||
‘शक्ति-ऊर्जा-रूप’ में, पूर्ण ‘निर्-आकार’ |
मन पर छाई ‘मैल’ का, हे गुरु करो निखार !!१!!
‘उत्पादक-पालक-शमक’, तीनों ‘शक्ति-स्वरूप’ |
‘ब्रह्मा-विष्णु-महेश’ ये, ‘त्रिदेव’ ‘गुरु’ के ‘रूप’ ||
‘सन्त-महात्मा-साधु जन’, ‘धर्म-धुरी’ कुछ ‘भूप’ |
‘ज्ञान-पिपासा’ के लिये, गहन ‘ज्ञान के कूप’ ||
‘पन्थ-प्रदर्शक’ सभी गुरु, ‘ईश्वर’ के ‘अवतार’ |
मन पर छाई ‘मैल’ का, हे गुरु करो निखार !!२!!
बता ‘पुण्य का मार्ग’ तुम, रखो ‘पाप’ से दूर !
सदा तुम्हारा रहा है, गुरु यह ही ‘दस्तूर’ ||
बिना तुम्हारे कौन जन, पाता है कब ‘ज्ञान’ !
और तुम्हारी ‘शक्ति’ का, खुद है ‘ब्रह्म’ प्रमाण ||
‘जग की पीड़ा’ को सके, तुम बिन कौन निवार !
मन पर छाई ‘मैल’ का, हे गुरु करो निखार !!३!!
वाह हमेशा की तरह बहुत उम्दा रचनाऐं ।
जवाब देंहटाएं