भीषण जन-समस्याएं जैसे बेरोज़गारी और भुखमरी तथा अनिवार्य आवश्यकतायें एवं नशाखोरी की लत -उस की पूर्ति के लिये अनर्गल प्रयास आदि खूनी आतंक वाद का कारण हैं |
सारे चित्र 'गूगल-खोज से साभार)
==========
‘खूनी होली’ खेलते,
हैं ‘अधर्म के लाल’ |
हुई ‘धर्म’ के ‘खून’ से, सारी
‘धरती’ लाल ||
=============================
‘राजनीति’ के ‘कोढ़’
में, ‘भ्रष्टाचार की खाज’ |
‘मज़मा’ रोज़ बटोरते, ‘झूठे भाषण बाज़’ ||
खोल ‘कपट की
पोटली’, ‘वादे’ रहे हैं
बाँट |
किन्तु अभी तक ‘उलझनों’, की न खुल सकी गाँठ ||
नेता बन ‘बहुरूपिये’, बजा
रहे हैं गाल |
हुई ‘धर्म’ के ‘खून’ से, सारी ‘धरती’
लाल
||१||
युवक हैं
‘ठाली’ घूमते, रोज़गार
से हीन |
इन को
कर के संगठित,
‘धूर्त नीति-प्रवीण’ ||
‘उपद्रवी’
कुछ बना
कर, के इन को
‘हथियार’ |
भडकाते हैं
इन्हें कह, कर
बातें दो चार ||
‘तोड़ - फोड़’, ‘खूंरेजियों,
के हो रहे
‘बबाल’ |
हुई ‘धर्म’ के ‘खून’ से, सारी ‘धरती’
लाल
||२||
अपना
उल्लू साधने, में
माहिर कुछ लोग |
भिड़ा के ‘जनता’
को स्वयं, खाते ‘मोहन भोग’ ||
‘हिंसा’
को भड़का रहे, ‘समानता’
के नाम |
‘साम्यवाद’
को कर रहे, कुछ ‘पापी बदनाम’ ||
‘भोले भावुक लोग’ कुछ,
फँसते इन के ‘जाल’ |
हुई ‘धर्म’ के ‘खून’ से, सारी ‘धरती’
लाल
||३||
===================================
===================================
धोखेबाज नेतातायों के चंगुल में भोलेभाले जनता फंस कर गुमराह हो रहे है
जवाब देंहटाएंlatest post बादल तु जल्दी आना रे (भाग २)
अनुभूति : विविधा -2
सटीक पंक्तियाँ !!
जवाब देंहटाएंराजनीति’ के ‘कोढ़’ में, ‘भ्रष्टाचार की खाज’ |
जवाब देंहटाएं‘मज़मा’ रोज़ हैं बटोरते, ‘झूठे भाषण बाज़’ |
...सटीक ...सब हथकंडे अपनाते हैं राजनीतिकार ..
रावत बहिन , आप ने जो पंक्तियाँ उद्धृत कीं,उन का फिर कई अन्य स्थलों क.आ भी संशोधन किया|धन्यवाद इतनी उग्रतापूर्ण सत्य को पचाने के लियी!आज मेरे साथ भयानक दुर्घटना हुये सातवाँ दिन है | मेरा दाहिना हाथ कलाई पर हल्का सा टूट जाने से उँगलियों ने काम नहीं किया पूरे दायें अंग में जहाँ तहां चोटें आयीं सिर से पर तक |कल चिकित्सक के परामर्श से केवल बाएं हाथ की उन्गालिउयों से जो कुछ सम्भव हो सेवा करूँगा|कल पक्का प्लास्टर चढेगा अभी तक कच्चे से काम चला | देखो कल से क्या हो!!
हटाएंआपकी यह पोस्ट आज के (१२ जून, २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - शहीद रेक्स पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई
जवाब देंहटाएं