Blogger द्वारा संचालित.

Followers

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

मौसम (अ) शिशिर का प्रकोप (व्याजोक्ति)


====================
‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’ मौसम’ को !

‘कितना दुःख भरा असर’ डाला,  आग लगे इस’मौसम’ को!


!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
मैदान ग्लेशियर से शीतल, बैठे है सभी बेचैन हुये |

कोहरे में लिपटे ढँके ढँके, दिन भी हैं मानो रैन हुये ||

घर से बाहर तक ठिठुरन है, गलियों चौबारों में इसने-

लगता है बर्फ़ को भर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘कितना दुःख भरा असर’ डाला,  आग लगे इस’मौसम’ को !!१!!


यह ‘हवा’ बड़ी बे दर्द हुई, हम सब के हाड़ कँपाती है |

वह देखो ! ‘गरीबों की बस्ती’, बस ठिठुर ठिठुर रह जाती है ||

ईंधन महँगा, तापें कैसे, सी सी करते रहते जीते –

‘उनकी खुशियों’ पे पड़ा ‘ताला’, आग लगे इस’मौसम’ को !!

‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !!२!!


आई तो लगी ‘मेहमान’ सी थी, ‘फल फूलों के तोहफ़े’ लायी |

फिर ‘पाँव जमा कर’ ठहर गयी, इसने की कितनी रुसवाई ||

अब ‘पाँव पसारे’ लेटी है, कर दी है ‘नींद हराम’ अरे !

इसने ‘बेशर्मी’ को पाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘कितना दुःख भरा असर’ डाला,  आग लगे इस’मौसम’ को !!३!!

जैसे कि यहाँ अँगरेज़ घुसे, भारत में ‘झुकाये शीश’ कभी |

हथिआया फिर पूरा भारत, इन से पीड़ित हो गये सभी ||

उनके आतंकों सा इसने, भी फैलाया आतंक यहाँ-

‘चाँदनी’ को कर डाला काला, आग लगे इस मौसम को !!

‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘कितना दुःख भरा असर’ डाला,  आग लगे इस’मौसम’ को !!४!!

 

वन-बाग में पत्तों से झरता, टपके आँसू सा है पानी |

लगता है ‘पादप-तरु’ रोये, देखो तो ‘ठण्ड की मनमानी’ ||

‘कलियाँ’, "प्रसून” सब मुरझाये, बेजान हुये भूले हँसना-

उफ़ ! इसने यह क्या कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘जीवन’ को ठण्डा कर डाला, आग लगे इस’मौसम’ को !

‘कितना दुःख भरा असर’ डाला,  आग लगे इस’मौसम’ को !!५!!

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

1 टिप्पणी:

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP