Blogger द्वारा संचालित.

Followers

गुरुवार, 24 जनवरी 2013

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस


कल नेताजी सुभाषचन्द्र बोंस की जयन्ती थी |आज की विषम परिस्थिति में उन जैसा कोई अवतारी पुरुष ही  सुधार कर सकता है | 'स्वार्थी भारतीय समाज के कुर्सी के लोभी  सत्तावादी तत्वों के आतंरिक असहयोग ने उन की आकांक्षा को  फलने फूलने नहीं दिया | आज कोई सुभाष बन्  कर आये और उन के कार्यं को अंजाम दे | इस 'मनोकामना' के साथ -

=====================
सुभाष चन्द्र बोस थे, नेताओं में अग्रगणी | 

‘देशभक्ति-सम्पदा’ से सम्पन्न परम धनी ||

=============================‘=======
आजाद हिन्द फ़ौज, एकता की थी प्रतीक |

‘काल के पटल’ पर थी, ‘भाग्य-रेख-अमिट लीक’ ||

‘मुक्ति की देवी’ के पुजारी थे धीरवान-

याद करेगी उन्हें ,’भारत की यह अवनी’ ||१||


‘जाति-धर्म-वर्ण-भेद’ से ऊपर उठे थे |

‘आंगल जन्य पीड़ा’ के निवारण में जुटे थे ||

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूं’-

कर्म के अनुरूप ही, उनकी थी यह कथनी ||२||


‘विश्व की राजनीति’ के कुशल पुरोधा थे |

‘राजनीति’ से लड़ने वाले पटु योद्धा थे ||

‘भारत की जनता’ के बीच में सुशोभित यों-

‘सितारों की मणियों’ में, ‘दीप्ति’ मान ‘चन्द्रमणी’ ||३||

‘इतिहास के रतनों ’ में ‘मूल्यवान महारतन’ |

‘जडता’ को ‘गतिवान’ करता उनका हर जतन ||

नर ही क्या, नारियों में भे भी ‘पुरुषत्व’ भर-

‘हल्की कुनीति’ बीच, उनकी ‘नीति’ थी वज़नी ||४||

उनके जन्म-दिवस पर, हम उन्हें याद करें |

फिर जन्में भारत में, ‘प्रभु’ से फ़रियाद करें ||

‘अँधेरे के पिशाचों’ से जितनी जंग लड़े वे,

आज के ज़माने में, कौन लड़ेगा इतनी ??५??

====================================    

2 टिप्‍पणियां:

  1. देश के 64वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    आपकी पोस्ट के लिंक की चर्चा कल रविवार (27-01-2013) के चर्चा मंच-1137 (सोन चिरैया अब कहाँ है…?) पर भी होगी!
    सूचनार्थ... सादर!

    जवाब देंहटाएं

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP