सभी मित्रों से मुझे यह कहना है कि,सभी पर्व प्रतीकात्मक होते हैं |पौराणिक किम्वदंतियों का सांकेतिक एयर तर्क-पूर्ण अर्थ ही शिवकारी हो सकता है और विवादों से दूर भी !
(सभी चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
‘धरा और ‘आकाश’,’पवन’, ‘जल’, दें सब को ‘खुशहाली’ ||
‘हर चहरे’ पर रहे साल भर, यहाँ ‘खुशी की लाली’ |
कहीं किसी के ‘मन-आँगन’ में, गिरे न् ‘रातें काली’ ||
‘राम’ करें, पूरे हो जायें, सब के ‘स्वप्न रुपहले’ ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’से पहले !!१!!
‘धन्वतरि’ की ‘पूजा’ का दिन, आज ‘साथियो’ आया |
‘यह पूजा’ सार्थक तभी, यदि, ‘तन-मन’ स्वस्थ बनाया ||
‘नियम और संयम’ से जिसने, ‘हर आचरण’ निभाया |
वही व्यक्ति, ‘इस देव-वैद्य’ को, समझो, निश्चय भाया ||
‘चिर आयु-वरदान’ आज वह, बढ़ कर इन से ले ले ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’से पहले !!२!!
‘धन-पति कुबेर’ की पूजा का यह दिन, लोग बताते |
कहते हैं, ‘इस पूजा’ से, सब लोग, ‘धनी’ हो जाते ||
‘धन-लोलुपता’ छोड़, ‘परिश्रम’ से जो ‘वित्त’ कमाते |
‘अहंकार-मद-हीन अमीरी’ में ‘जीवन’ जो बिताते ||
‘राजयोग’ का पालन करते, ये ‘ज्ञानी अलबेले’ ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’ से पहले !!३!!
“प्रसून” तुम ‘ईमान’ बेच कर, ‘धन’ मत कभी कामाना !
कोई ‘ज़रूरतमन्द’ फांसने, मत ‘छल-जाल’ बिछाना !!
घूस की ‘बंछी’ में मत ‘मछली’, कोई कहीं फंसाना !
‘भ्रष्टाचार’ के ‘पंक-मार्ग’ पर, मत भूले से जाना !!
कभी बनाना मत ‘काले धन’ से तुम ‘महल दुमहले’ !!
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’ से पहले !!४!!
(सभी चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
******************
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’से पहले !
*************************************
ऐसा ‘पावन प्रेम’ जगाये, अबकी ‘यह दीवाली’ |
‘धरा और ‘आकाश’,’पवन’, ‘जल’, दें सब को ‘खुशहाली’ ||
‘हर चहरे’ पर रहे साल भर, यहाँ ‘खुशी की लाली’ |
कहीं किसी के ‘मन-आँगन’ में, गिरे न् ‘रातें काली’ ||
‘राम’ करें, पूरे हो जायें, सब के ‘स्वप्न रुपहले’ ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’से पहले !!१!!
‘धन्वतरि’ की ‘पूजा’ का दिन, आज ‘साथियो’ आया |
‘यह पूजा’ सार्थक तभी, यदि, ‘तन-मन’ स्वस्थ बनाया ||
‘नियम और संयम’ से जिसने, ‘हर आचरण’ निभाया |
वही व्यक्ति, ‘इस देव-वैद्य’ को, समझो, निश्चय भाया ||
‘चिर आयु-वरदान’ आज वह, बढ़ कर इन से ले ले ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’से पहले !!२!!
‘धन-पति कुबेर’ की पूजा का यह दिन, लोग बताते |
कहते हैं, ‘इस पूजा’ से, सब लोग, ‘धनी’ हो जाते ||
‘धन-लोलुपता’ छोड़, ‘परिश्रम’ से जो ‘वित्त’ कमाते |
‘अहंकार-मद-हीन अमीरी’ में ‘जीवन’ जो बिताते ||
‘राजयोग’ का पालन करते, ये ‘ज्ञानी अलबेले’ ||
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’ से पहले !!३!!
“प्रसून” तुम ‘ईमान’ बेच कर, ‘धन’ मत कभी कामाना !
कोई ‘ज़रूरतमन्द’ फांसने, मत ‘छल-जाल’ बिछाना !!
घूस की ‘बंछी’ में मत ‘मछली’, कोई कहीं फंसाना !
‘भ्रष्टाचार’ के ‘पंक-मार्ग’ पर, मत भूले से जाना !!
कभी बनाना मत ‘काले धन’ से तुम ‘महल दुमहले’ !!
‘धन तेरस’ की तुम्हें ‘वधाई’, ’दीपावली’ से पहले !!४!!
********************************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें