**** ********
**************
अपने साथ में ‘लाखों खुशियाँ’ लायेगी |
चन्द दिनों के बाद ‘दिवाली’ आयेगी ||
******************************
‘मिष्ठान्न’ सी हो ‘मिठास’, ‘व्यवहारों’
में |
‘दीपों’ जैसी उभरे ‘ज्योति’, ‘विचारों’
में ||
‘खील-बताशों’ सी हों ‘खुशियाँ खिली
खिली’-
‘जीवन’ सज जाये, ‘सुन्दर उपहारों’ में
||
लिये ‘सुरक्षा’ जले ‘सकल आतिश बाजी’-
‘फुलझड़ियों’ सी ‘हर्ष की घड़ियाँ’ आयेंगी
||
चन्द दिनों के बाद ‘दिवाली’ आयेगी ||१||
‘धन तेरस’ पर लोग ‘इरादा नया’ करें
|
‘धन-हीनों’ पर, ‘धन वाले’ कुछ ‘दया’ करें
||
‘धन की पूजा’ करें, ‘त्याग का भाव’ लिये-
सभी इस तरह ‘सारा जीवन’ जिया करें ||
‘यम’ को वश में करें, ‘नियम’ को साध के
हम-
‘नरका चौदस’ हम को यही सिखायेगी ||
चन्द दिनों के बाद ‘दिवाली’ आयेगी ||२||
‘गोवर्धन’ का अर्थ, ‘गाय का वंश’ बढे
|
दूध, दही, घी की न कहीं भी कमी पड़े ||
भरे रहें ‘भण्डार अन्न’ के सभी जगह –
मत ‘महँगाई’, आसमान’ पर और चढ़े ||
‘भ्रष्टाचारों पर जब ‘यम का दण्ड’ पड़े-
तभी देश में
फिर ‘खुशहाली’ आयेगी ||
चन्द दिनों के बाद ‘दिवाली’ आयेगी ||३||
“प्रसून”,
‘भैया दूज’, ‘बड़ी मन-भावन’ हो |
भाई-बहन का रिशता, ‘पानी-चन्दन’ हो ||
‘त्याग-भाव’ हो दोनों के सम्बन्धों में-
‘यह नाता’, ‘गंगाजल जैसा पावन’ हो ||
‘इस नाते की आड़’ में ‘कोई पाप’ न हो-
तब ‘इस देश की धरा’, ’स्वर्ग’ बन जायेगी
||
चन्द दिनों
के बाद ‘दिवाली’ आयेगी ||४||
***********************************
बहुत बढ़िया संदेश देती रचना |
जवाब देंहटाएं