गान्धी-जयन्ती पर विशेष यह प्रस्तुति,जाजला (मुक्तक काव्य) में
उससे हट कर एक अलग हट कर विशेष प्रस्तुति है !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
उससे हट कर एक अलग हट कर विशेष प्रस्तुति है !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
जग में आये बापू जी |
===============
‘प्रलय-कल’ के सदृश पाप जब, बढे हुये थे धरती पर |
तब थे तुम ‘अवतार’सरीखे,जग में आये बापू जी |
‘ज्ञान-हीनता की अँधियारी’छायी थी जब धरती पर –
‘जगमग जगमग,जलता ज्योतित दीपक’,लाये बापू जी ||
-------------------------------------------------------------------
बिखर चलीं ‘संसृति की लड़ियाँ’,’मन के मोती’टूट गये |
‘मानवता की देवी’ रूठी, ‘सद्गुण सारे’ ;रूठ गये ||
‘निर्दयता’,’हिन्सा’, ‘पीड़ा की अग्नि’ जली थी प्रचण्ड हा !
‘दया’,’अहिंसा’, ‘करुना’ के घन’ साथ में लाये बापू जी |
जग में आये बापू जी ||१||
‘अकर्मण्यता’ के हाथों में,कठपुतली सा नाच रहा |
‘महानाश’ का ‘ग्रन्थ’,‘पाप के अक्षर’ से था बांच रहा ||
‘काल-चक्र’ की गति में बेबस, फँसा हुआ था जब भारत |
‘श्रमाक्षरों’ से ‘पुण्य-वेद’ तब रचाने आये बापू जी ||
जग में आये बापू जी ||२||
‘अपनी माँ’ को ‘माँ’ न् कहेगा, ऐसा था प्रतिबन्ध यहाँ |
‘तानाशाही के पिंजरे’ में ‘राष्ट्र-प्रेम’ था बन्द यहाँ ||
‘मात्री-भावना’,’बन्धु-भावना’ सब ‘कारा, में बन्द हुये |
हमें बचाने, ‘अपनी आहुति’ देने आये बापू जी ||
जग में आये बापू जी ||३||
वे गोरे थे नहीं, ’खटमलों का समूह’ था ‘प्यास लिये |
या ‘जोंकों का यूथ’, बस गया, ‘रक्त-पिपासा’ साथ लिये ||
‘श्री’,’वैभव’,’यश’ नहीं,’रक्त’ ही चूस रहा वह भारत का |
‘सात्याग्रह’ नहिं, ‘मत्कुण-नाशक औषधि’ लाये बापू जी ||
जग में आये बापू जी ||४||
‘प्रलय-कल’ के सदृश पाप जब, बढे हुये थे धरती पर |
तब थे तुम ‘अवतार’सरीखे,जग में आये बापू जी |
==========**********************=========
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें