Blogger द्वारा संचालित.

Followers

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

ज्वालामुखी (एक गरम जोश काव्य) (ख) आग का खेल(३) गरम आग पाइये

सारे चित्र 'गूगल-खोज से साभार उद्धृत 




 ! गरम आग पाइये !


%%%%%%%%%


! बारूदी ढेर पर हमारे निवास !


=====================


आज हम कैसे करें जीवन की आस ?

बारूदी ढेर पर हम,आरे निवास ||

========================

चाहे हों गाँव के,या शहरी लोग |

‘मीठे कलेवर’ में हैं 'ज़हरी लोग' ||

सबके दोधारी हैं तीखे व्यवहार |

छल रहे हैं हमें सबके विशवास |

बारूदी ढेर पर हमारे निवास ||१||


चारों ओर धुआँ उठा,है पवन गरम |

चैन-अमन से मिले,कहाँ ताज़ा दम !!

सुलग रहा कहीं, कहीं ‘मलिन हुआ’‘प्यार’ |

‘कामना’-‘भावना’ की घुट रही साँस |

बारूदी ढेर पर हमारे निवास ||२||



है हमको दर्द और टीस भरा रंज |

हगक्योंकि ‘दया-भाव’भी हो गए ‘शतरंज ||

‘सान्त्वना के बोल’ आज हुये ‘व्यापार’ |

कहें करुण कथा निज आज किसके पास !

बारूदी ढेर पर हमारे निवास ||३||



हर ओर आदमी के सर चढी ‘मौत’ |

‘डसने’ ‘इंसानियत’ को आगे बढ़ी मौत ||

हम बचाव के लिये,रहे यों पुकार |

किन्तु स्वर दबे ज्यों गले पड़ी फांस |

बारूदी ढेर पर हमारे निवास ||४||

 

कट रहे 'धरा के केश औ नाखून'  |

‘नासमझ इंसान’ का देखिये ‘जुनून’ ||

दे हमें ‘तान भरे मीठे उपहार’ |

‘बांसुरी’ के लिये कहाँ मिले ‘बाँस’ !

बारूदी ढेर पर हमारे निवास ||५|| 


  

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP