Blogger द्वारा संचालित.

Followers

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

झरीं नीम की पत्तियाँ (दोहा-गीतों पर एक काव्य) (१)ईश्वर-वन्दना (ग) ‘कालयवन’ कुछ ‘पौण्ड्रक’ |

(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)

  
====================
गहन ‘शेष-शय्या-शयन’, से जग, ‘जग’ लख आज |
पिघलो हे ‘हरि’ ! ‘दुःख-विकल’, देखो ‘अखिल समाज’ !!

====================================== 
‘सदाचार के वन’ जले, ‘तम; की लागी ‘आग’ |
बचें कहाँ ‘सत्’ और ‘राज’, होंती ‘भागमभाग’ ||
प्रबल ‘काम’ की ‘वासना’, है मानो ‘बीमार’ |
‘शील-कबूतर’ देख कर, टपकाती हैं ‘लार’ ||


‘दुराचार’ के उड़ रहे, ‘बाज’ न आते बाज़ |
पिघलो हे ‘हरि’ ! ‘दुःख-विकल’, देखो ‘अखिल समाज’ !!१!!


‘राम’-‘कृष्ण’ या ‘बुद्ध’ के, या ‘ईसा’ के ‘लाल’ |
‘मुहम्मदी’ या ‘नानकी’, सब पर उठे ‘सवाल’ ||
‘धर्म’ के सच्ची ‘अर्थ’ का, होता घोर ‘अनर्थ’ |
‘आडम्बर-पाखण्ड’ में,उलझे हैं ‘हम’ व्यर्थ ||
सभी ‘त्याग’ को छोड़ कर, करना चाहें ‘राज’ |
पिघलो हे ‘हरि’ ! ‘दुःख-विकल’, देखो ‘अखिल समाज’ !!२!!


‘मान’ और ‘पद’ उच्च हैं, किन्तु ‘कर्म’ से ‘नीच’ |
‘ऊँचे’ उठे ‘खजूर’ कुछ, ‘कदली-वन’ के बीच ||
‘कालयवन’ कुछ ‘पौण्ड्रक’, बने ‘लक्ष्मी-कन्त’ |
‘अधर्म’ करते फिर रहे, हैं कुछ ‘धनी महन्त’ ||
‘लाज’ रूप ‘धन’ लूटते, इन्हें न आती ‘लाज’ |

पिघलो हे ‘हरि’ ! ‘दुःख-विकल’, देखो ‘अखिल समाज’ !!३!!

सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

झरीं नीम की पत्तियाँ (दोहा-गीतों पर एक काव्य) (१)ईश्वर-वन्दना (ख)‘कलि-ज्वाल’


(सारे चित्र  'गूगल-खोज' से साभार)

==========
प्रभु ! देखो ऐसी जली, यहाँ ‘पाप की आग’ |
सभी जले ‘कलि-जवाल’ में, कहाँ सकें हम भाग ??

===================================
‘प्रयास के साबुन’ विफल’, विफल ‘युक्ति का नीर’ |

मन-आचरण विशुद्ध हों, करें कौन ‘तदवीर’ ??

‘चित्त-चदरिया’ हो गयी, मैली बढ़े विकार |

कौन ‘बरेठा-गुरु’ मिले, इसको सके निखार ??

बिना तुम्हारी कृपा के, मिटें किस तरह ‘दाग’ ?

सभी जले ‘कलि-जवाल’ में, कहाँ सकें हम भाग ??१??


‘विलासिता-शय्या’ बिछा, करके उस पर शयन |

‘श्रद्धा’ गहरी नींद में, देख रही ‘दुस्स्वप्न’ ||

‘निष्ठा’, ‘भक्ति-सुभाव’ से, गयी आजकल ऊब |

‘आस्था’ ‘मद-मदिरा’ पिये, गयी ‘नशे’ में डूब ||

भग्न ‘प्रेरणा-भेरियाँ, कसून सकेगा जाग ?

सभी जले ‘कलि-जवाल’ में, कहाँ सकें हम भाग ??२??



आतंकों-भय से हुई, सारी दुनियाँ खिन्न |

हर ‘दिल’ में भर दो ‘दया’, हो कर तनिक प्रसन्न ||

‘रौद्र’ और ‘वीभत्स’ का, हुआ आपसी मेल |

‘क्रोध’-घृणा’ का हो रहा, यहाँ ‘घिनौना खेल’ ||

“प्रसून” की हर सोच में, भरे ‘करुण अनुराग’ |

 सभी जले ‘कलि-जवाल’ में, कहाँ सकें हम भाग ??३??



About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP