(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
सभी मित्रों को 'विगत वर्ष की विदाई' की शुभ कामना !!
सभी मित्रों को 'विगत वर्ष की विदाई' की शुभ कामना !!
===================
आयेगा ‘नव वर्ष’ कल, गया ‘पुराना’ बीत |
आओ ! मिल कर हम सभी, गायें ‘मंगल-गीत’ !!
‘निष्ठा-वीणा’ में जुड़े, ‘तार’ बनें ‘व्यवहार’ !
‘सुख-सरगम’ जीवन्त हों, बजे ‘स्नेह-संगीत’ ||
रहे ‘पूस’ के मॉस में, एक ‘विरोधाभास’ !
‘गरम जोशियाँ’ ‘ठंड’ से, कहीं न जायें शीत !!
अगर ‘प्रेम के दूध’ में, आये कभी ‘खटास’ |
‘‘दूध’ फट गया है’ कभी, ऐसा हो न प्रतीत !!
‘आत्म-चिन्तन’, ‘दधि’ बने, ‘मथनी’, ‘प्रीति-सुनीति’ !’
‘विशलेषण’, ‘मन्थन’ बने, मिले ‘स्नेह-नवनीत’ !!
आचरणों के बाग’ में, सुन्दर खिलें “प्रसून” !
‘मधु’ औ ‘मीठी गन्ध’ के, ‘घट’ मत जायें रीत !!
सुप्रभात।
जवाब देंहटाएं--
सुन्दर प्रस्तुति।
--
गये साल को है प्रणाम!
है नये साल का अभिनन्दन।।
ईस्वीय नववर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपका हर दिन मंगलमय हो।