Blogger द्वारा संचालित.

Followers

सोमवार, 9 सितंबर 2013

दो रचानीयें (क) पौण्ड्रक (५)नर-पिशाच | (ख) गज़ल (देश में हिंसा की आग) (१) डूबा देश बबाल में |

हालात वतन के बद से बद और असहनीय  होते जा रहे हैं |अभी देश की बेटियों की आये दिन 'दुर्दशा' की पीड़ा से उबरे नहीं, लों कल ही मुजफ्फर नगर ज़िले की खूनी आग की खबर दिल पर चोट पहुँची है |दोनों पर एक एक रचना  |
(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार) 
===============
‘नर-पिशाच’ यह पहन कर, ‘ज्ञान के उजले वस्त्र’ |
‘कपट तपस्वी’ छा गया, ‘ज्ञानी’ बन सर्वत्र ||
==================================
कभी ‘दूधिया’ बन गया, कभी ‘कोयला-चोर’ |
‘मदिरा का तस्कर’ कभी, यह ढोंगी बरज़ोर’ ||
कभी ‘तांत्रिक’ बन गया, ‘तन्त्र-कुविद्या’ सीख |
अपनाई थी ‘बलि-प्रथा’, चला ‘पाप की लीक’ ||
पछताये ‘चेले’ कई, खो कर अपने पुत्र |
‘कपट तपस्वी’ छा गया, ‘ज्ञानी’ बन सर्वत्र ||१||


कथा वाचने में निपुण, यह ‘छलिया’ वाचाल |
समझ न पाये हम कभी, इस की ‘टेढी चाल’ ||
‘प्रवचन’ की चलती रही, इस की ‘खुली दुकान’ |
बक बक करता ‘बकासुर’, हम न सके पहँचान |
‘पूँजी-पति’ यह बन गया, करके  धन एकत्र |
‘कपट तपस्वी’ छा गया, ‘ज्ञानी’ बन सर्वत्र ||२||

दिखा ‘नमूने’ ज्ञान के, बाँट रहा ‘अज्ञान’ |
‘प्रसून” इस के ‘छद्म’ से, हम सब थे अनजान ||
‘पाप-कर्म’ करता रहा, ‘धर्म की ढपली’ पीट |
जैसे ‘फल’ को खोखला, करता कोई ‘कीट’ ||
‘धर्म’ का वध करते रहे, ‘पाखण्डों के शस्त्र’ |
‘कपट तपस्वी’ छा गया, ‘ज्ञानी’ बन सर्वत्र ||३||


================================

(देश में हिंसा की आग)
(१)  डूबा देश बबाल में |

(गज़ल)
=============
भीतर भीतर  पनपी ‘कीचड़’, डूबा देश ‘बबाल’ में |
‘वतन’ का क्या होगा हम उलझे उलझे इसी ‘सवाल’ में ||
कहीं ‘सन्त’ कर चुके ‘घिनौने काम’ ‘ज्ञान’ की आड़ में –
पड़ी ‘नज़र शैतानी’ हम पर, है देखो इस साल में ||
अरे मुजफ्फर नगर जिले में,’आग’ लगाई ‘हिंसा’ ने-
देखो तो जाकर के क्या क्या हुआ है शाहर कवाल में ||
धधकी ‘आग’ शामली में है,’अधर्म-पथ’ पर ‘धर्म’ चले-
पता नहीं ‘मानवता’ उलझी, किस ‘पिशाच’ के जाल में ||
किस की साजिश बनी नुकीली, ‘घायल’ बदन ‘सभ्यता’ का-
ढंग से देखो मिल जायेगा, कुछ तो ‘काला‘ ‘दाल’ में ||
तुम कहते हो हुई ‘तरक्की’,सब का हुआ ‘विकास’ में –
पर मैं कहता ‘विकास’ उलझा है ‘करील’ की डाल में ||
‘विकार’ कितने भारत की धरती पर अब हैं पनप रहे-
‘प्रसून” ज़हरीले उग आये, ‘प्रेम-कमल के ताल’ में ||
====================================  



   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP