भारत की गरिमा कई बार भंग हो चुकी है | पर अब तो हद हो गयी है | इतना घिनौना काण्ड, 'पशुता'
का 'मानवता' पर आक्रमण ! सीधे तरीके से फैसला होने की वजाय,उलझता जा रहा है 'न्याय' का
फरिश्ता !! भारत माता आज 'हैप्पी क्रिमस' कहे तो कैसे कहे !!! (सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
'हैप्पी क्रिसमस' मैं कह देती, पर मेरा 'दिल' घायल है |
ओ मेरे सपूत !सुन लों तुम, माता 'रहम' के क़ाबिल है ||
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
कहीं 'लड़ाई भाषाओं की', कुछ 'धरती' के लिये लड़े |
कई लड़े हैं, 'धन-दौलत' को, कुछ 'कुर्सी' के लिये लड़े ||
कोई लड़ाई हो मत भूलो, लड़ाने वाला 'जाहिल' है ||
कोई लड़ाई हो मत भूलो, लड़ाने वाला 'जाहिल' है ||
'हैप्पी क्रिसमस' मैं कह देती, पर मेरा 'दिल' घायल है |
ओ मेरे सपूत !सुन लों तुम, माता 'रहम' के क़ाबिल है ||१||
कैसे 'मेरे पूत' हो गये, 'सुन्दर-तन' के भूखे हैं |
कैसे 'मेरे पूत' हो गये, 'सुन्दर-तन' के भूखे हैं |
'हविश-धूप' से 'करुणा' सूखी,'नयन के छागल' सूखे हैं ||
इनके 'व्यवहारों' में 'भीषण पशुता वाले जंगल' हैं ||
'हैप्पी क्रिसमस' मैं कह देती, पर मेरा 'दिल' घायल है |
ओ मेरे सपूत !सुन लों तुम, माता 'रहम' के क़ाबिल है ||२||
मुझको चिन्ता, आयी कैसे 'अखलाकों' में यह 'खामी' !
"प्रसून" किससे करें शिकायत, होगी कितनी बदनामी !!
उफ़,लगता है, 'भाग्य-गगन' में उठा 'प्रलय का बादल' है ||
उफ़,लगता है, 'भाग्य-गगन' में उठा 'प्रलय का बादल' है ||
'हैप्पी क्रिसमस' मैं कह देती, पर मेरा 'दिल' घायल है |
ओ मेरे सपूत !सुन लों तुम, माता 'रहम' के क़ाबिल है ||३||
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
शानदार लेखन,
जवाब देंहटाएंजारी रहिये,
बधाई !!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शुक्रवार (28-12-2012) के चर्चा मंच-११०७ (आओ नूतन वर्ष मनायें) पर भी होगी!
सूचनार्थ...!