मेरे एक 'समस्या-प्रधान' काव्य- 'प्रश्न-जाल' से उद्धृत
===================
किस तरह इस में नहायें ?
‘प्यास’ हम कैसे बुझायें ??
????????????????????
वासना के कलुष नालों से प्रदूषित प्रेम-गंगा |
कौन अब इसमें नहा कर रह सकेगा भला चंगा ??
‘स्वच्छ तन’ कैसे बनायें ?
‘स्वच्छ मन’ कैसे बनायें ??
किस तरह इस में नहायें ?
‘प्यास’ हम कैसे बुझायें ??१??
यह ‘मशीनी जिन्दगी’ है,
‘मनुजता’ प्रर ‘दाग’ जैसी |
‘प्यार की कोमल कली’ को, झुलस
देती, आग जैसी ||
ठग रहीं ‘गन्धित हवायें |
कौन इन से ‘महक’ पाये ??
किस तरह इस में नहायें ?
‘प्यास’ हम कैसे बुझायें ??२??
चमकते हैं, दमकते हैं, ‘काँच से कच्चे इरादे’ |
‘रेत’ के महलों’ सरीखे, ढह रहे हैं कई ‘वादे’ ||
अब कहाँ हम सर छुपायें ?
और किसकी ‘शरण’ जायें ??
किस तरह इस में नहायें ?
‘प्यास’ हम कैसे बुझायें ??३??
कौन किस
का ‘मीत’, किस का कौन ‘अपना’ ?
देखता है
हर मनुज, ‘धन का ही सपना’ ??
किसे ‘सीने’ से लगायें ?
‘प्यार’ हम किस को जतायें ??
किस तरह इस में नहायें ?
‘प्यास’ हम कैसे बुझायें ??४??
???????????????????????
बहुत अच्छा लिखा है सोचने पर विवश करती पोस्ट कब जन जागरण होगा अपनी गलतियों का सुधार कर फिर से प्रकृति को पहला सा सौंदर्य प्रदान करेगा बहुत बधाई आपको
जवाब देंहटाएं