Blogger द्वारा संचालित.

Followers

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

शंख-नाद(एक ओज गुणीय काव्य)-(द) -जागरण गीत- (३) !!बोलरेभय्या हल्ला आज!!






!!!!!!!!!!!!!!!!!



सोया जाग मोहल्ला आज |

बोल रे भय्या हल्ला आज !!

!!!!!!****!!!!!!!!!!!!!****!!!!!!


ललनाओं की अस्मत पर |
मेहनतकश की किस्मत पर ||
घात लगाये बैठा है |
अहंकार मैं ऐंठा है ||
उलझा हुआ फरेबों में-
‘उस’ ‘दबंग’का लल्ला आज |
बोल रे भय्या हल्ला आज !!१!!


हफ्ता,चन्दा,पगड़ी ले |
ठगता रकमें तगड़ी ले ||
‘नेताजी’ का ‘बेटा’ है |
वह मसनद पर लेटा है |
घुस कर कहीं गरीबों में –
खाता पड़ा निठल्ला आज |
बोल रे भय्या हल्ला आज !!२!!

!! इसका जीवन ऐश भरा |
हर पॉकेट में कैश भरा ||
दोनों हाथ समेटा है |
अपना हर दुःख मेटा है ||
अजगर के तन सा भारी -
उस तस्कर का गल्ला आज !!
बोल रे भय्या हल्ला आज !!३!!


राजनीति के कुछ ‘पण्डे’ |
खाते पीते मुस्तण्डे ||
कितना लाग लपेटा है !
‘दूध’ नहीं ‘सपरेटा’ है ||
दे कर के कोरा भाषण –
चले झाड़ कर पल्ला आज ||
बोल रे भय्या हल्ला आज !!४!!

2 टिप्‍पणियां:

About This Blog

साहित्य समाज का दर्पण है |ईमानदारी से देखें तो पता चलेगा कि, सब कुछ मीठा ही तो नहीं , कडवी झाडियाँ उगती चली जा रही हैं,वह भी नीम सी लाभकारी नहीं , अपितु जहरीली | कुछ मीठे स्वाद की विषैली ओषधियाँ भी उग चली हैं | इन पर ईमानदारी से दृष्टि-पात करें |तुष्टीकरण के फेर में आलोचना को कहीं हम दफ़न तो नहीं कर दे रहे हैं !!

मेरे सभी ब्लोग्ज-

प्रसून

साहित्य प्रसून

गज़ल कुञ्ज

ज्वालामुखी

जलजला


  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP