सभी मित्रों को शुभ दीपावली-'पन्च पर्व'| कुबेर इस रचना में समाज का पूजीवादी वर्ग का प्रतीक है और धन्वंतरी चिकित्सा पद्धातियों से जुड़े वर्ग का | आज दोनों एक दूसरे का पर्याय हो गये हैं |देखिये एक सार्थक प्रतीकवादी दोहा-गीत अभिधा, लक्षणा-व्यन्जना तीनों शब्द-शक्तियों में !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज से साभार)
==================
(१)धन-त्रयोदशी
(धन्वन्तरि-कुबेर के प्रति)
===========================
भूखे को
दें अन्न-घर, वस्त्र, करें मत देर !
धन-तेरस
के पर्व पर, श्री-धनवन्त कुबेर !!
===========================
धन्वन्तरी, कुबेर हों, मत केवल
‘धन-दास’ |
रोग-निवारण के लिये, जायें सब के पास
||
धन-हीनों पर हों सदा, वैद्य-हकीम
उदार |
औषधियों पर मत पड़े, ‘महँगाई’ की
मार ||
‘लोभ-पिशाचों’
का करें, विनाश देर अबेर |
धन-तेरस
के पर्व पर, श्री-धनवन्त कुबेर !!१!!
यम्-संयम औ नियम सब, करें संतुलित
भोग |
तन-मन के सारे मिटें, मारक-घातक रोग ||
चित में बसी बुराइयों, की न बढ़े
परिमाप |
मत मन में व्यापें अधिक,
घातक-पातक पाप ||
‘मानस-पत्’
पर प्रेम की, दें तस्वीर उकेर |
धन-तेरस
के पर्व पर, श्री-धनवन्त कुबेर !!२!!
हर ‘इन्द्रिय’ में शुद्धता, हो, ‘मल’ रहे न शेष |
देश-वासियों को मिले, इतना ज्ञान विशेष ||
‘समाज-तन’ नीरोग हो, बढ़े और सुख-शान्ति |
‘धन ईश्वर से बड़ा है’, मत फैले यह भ्रान्ति ||
“प्रसून” पूँजीवाद
में, करें न अब अन्धेर |
धन-तेरस
के पर्व पर, श्री-धनवन्त कुबेर !!३!!
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
सरदार बल्लभ भाई पटेल समर्पित एक रचना हेतु मेरे ब्लॉग प्रसून पर आप सादर आमंत्रित हैं | पधार कर कृतार्थ करें !